विकास खंड कार्यालय पर हुआ किसान मेला गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन

2021-01-06 6

बुधवार को छाता विकास खंड कार्यालय पर कृषि विभाग द्वारा किसान मेला, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नितिन गौड़, ब्लाक प्रमुख महेंद्र सिंह, खंड विकास अधिकारी पूर्णिमा सिंह सहित क्षेत्र के किसान एवं मत्स्य पालक मौजूद रहे। वही कार्यक्रम में पधारे कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में लागू किए जाने वाले तीन कृषि कानूनों के फायदे बताते हुए सभी किसानों से उनका लाभ लेने की अपील की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का भी लाभ उठाने का आह्वान किया। 

Videos similaires