मुख्यमंत्री चौहान आज अचानक भागीरथ पूरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे

2021-01-06 28

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अचानक भागीरथ पूरा में रहने वाली राधा बाई के घर पहुँचे। और उनके घर दोपहर का खाना खाया। मुख्यमंत्री श्री चौहान को राधा बाई ने प्रेम और अपनत्व से खाना परोसा श्री चौहान ने कहा कि इतना स्वादिष्ट भोजन खाकर मेरी आत्मा तृप्त हो गई।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने खाने के दौरान राधा बाई से उनके घर की गुज़र बसर पूछी। राधा बाई ने बताया कि पति मज़दूरी करते हैं और परिवार में एक बेटा और बेटी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पूछे जाने पर राधा बाई ने बेटी को स्टोन की समस्या बतायी श्री चौहान ने कलेक्टर श्री मनीष सिंह को मौक़े पर ही निर्देश दिए के परिवार का स्वास्थ्य परीक्षण कराए और जो आवश्यक हो, वह इलाज सुनिश्चित करायें। टीन की छत वाले इस कच्चे घर में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर को शासन की किसी योजना के तहत राधा बाई का पक्का मकान बनाने के भी निर्देश दिए।

Videos similaires