Navdeep Saini का Test Cricket में होगा debut, जानिए कौन है ये तेज गेंदबाज

2021-01-06 23

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गुरुवार से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड यानी एससीजी पर ऑस्ट्रेलिया के साथ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में डेब्यू करेंगे. नवदीप सैनी को चोटिल उमेश यादव के स्थान पर टीम में लाया गया है. उम्मीद के मुताबिक रोहित शर्मा की टीम में वापसी हुई है. वह मयंक अग्रवाल की जगह टीम में आए हैं. रोहित और शुभमन गिल भारत के लिए तीसरे टेस्ट मैच में पारी की शुरुआत करेंगे.
#Navdeepsaini #IndvsAus #Navdeepsainirecord