Indore Police and Crime Branch have carried out the biggest action of the state so far against the drug mafia under Operation Prahar. During the action, the police have caught five drug smugglers from two states. The police have recovered a total of 70 kg of MDMA drugs, methylenedioxy methamphetamine.
इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच ने ऑपरेशन प्रहार के तहत ड्रग माफिया के खिलाफ प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो प्रदेशों के पांच ड्रग तस्करों को पकड़ा है. पुलिस ने कुल 70 किलो एमडीएमए ड्रग्स, मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथांफेटामाइन बरामद की है.
#Drug #Indore #CrimeBranch