World Day of War Orphans: क्यों मनाया जाता है युद्ध अनाथों का विश्व दिवस? जानिए | वनइंडिया हिंदी

2021-01-06 6

World Day of War Orphans 2021: The World Day of War Orphans is observed on January 6 every year. The day aims to raise awareness about children who have been orphaned due to wars. The objective of the day ensures to voice out the predicament of war orphans and highlight the emotional, social, and physical challenges children face while growing up.

जरा याद कीजिए उन हजारों बच्चों की जिनके परिवार बहशी जंग के शिकार हो गए. उन बच्चों का क्या कसूर था कि खेलने-कूदने की उम्र में उन्हें अनाथ कर दिया गया. मां-बाप के प्यार से महरूम कर दिया गया. दुनियाभर में ऐसे बच्चों की तादाद लाखों में हैं. ऐसे ही लाखों बच्चों की याद बनाए रखने के लिए और दुनिया को जंग की कीमत समझाने के लिए हर साल 6 जनवरी को युद्ध अनाथों का विश्व दिवस के रूप में मनाया जाता है. ये दिन उन बच्चों को याद करने का उद्देश्य है और युद्ध की छाया को कम करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जिम्मेदारी याद दिलाता है ताकि कोई भी युद्ध के कारण अनाथ न हो।

#WarOrphansDay #UNICEF #WorldWarII #OneindiaHindi

Videos similaires