भू माफिया मुमताज़ गद्दी के साथ मिलकर मकान पर अवैध कब्ज़ा कर रहा सिपाही हमीदुल्लाह खान

2021-01-06 8

सीतापुर: खाकी पर लगा एक बार फिर आरोप, पुलिस वाले पर लगा आरोप ,भू माफिया मुमताज़ गद्दी के साथ मिलकर मकान पर कर रहा है अवैध कब्ज़ा, शहर कोतवाली के कोहना चौकी में तैनात है सिपाही हमीदुल्लाह खान,सिपाही हमीदुल्लाह खान ने कोहना चौकी में बुलाकर बुज़ुर्ग मकान मालिक को दी गन्दी गन्दी गालिया,और अपने ही मकान पर पीड़ित को न जाने की धमकी,पीड़ित बुज़ुर्ग न्याय के लिए दर दर भटक रहा है और अधिकारीयों के यहाँ लगा रहा है चक्करभू माफियां मुमताज़ गद्दी पर दर्ज हैं हत्या व रंग दारी के कई मुक़दमे ,शहर कोतवाली छेत्र कोहना चौकी के शेख सराएँ पूर्वी महल्ले का मामला।

Videos similaires