लखीमपुर:-विकासखंड मोहम्मदी क्षेत्र के पिपरिया कप्तान गांव की हालत हुई बद से बदतर।ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की लापरवाही ग्रामीणों को पड़ रही भारी।गांव की मुख्य सड़क पर पानी का निकास नहीं गांव का पूरा पानी मुख्य सड़क पर भर रहा है।जिससे गांव में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना हुआ है।वहीं लाखों रुपयों से निर्मित कराई गई इंटरलॉकिंग सड़क टूटने की कगार पर जाती हुई दिखाइ दे रही है।संबंधित विभागीय अधिकारी नहीं दे रहे उक्त मामले पर ध्यान।गांव में स्वच्छ भारत अभियान की उड़ाई जा रही खुलेआम धज्जियां।इंटरलॉकिंग सड़क बनाने के समय नाली का निर्माण नहीं कराया गया है मुख्य सड़क पर नाली का निर्माण ना होने से गांव का गंदा पानी भरा पूरी सड़क पर।राहगीरों के साथ ग्रामीणों को भी निकलने की हो रही बहुत बड़ी परेशानी।गोला मोहम्मदी के मुख्य सडक रेहरिया से मझिगवां होते हुए सुंदरपुर नवाजपुर सहित दर्जनों गांव को जोड़ती है मुख्य सड़क।