दो पक्षों में जमकर हुआ मारपीट चले लाठी-डंडे

2021-01-06 12

हडिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सैदाबाद चौकी जहां के उसमापुर गांव में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें एक पच्छ विमला देवी पत्नी सुरेश चंद और दूसरा पच्छ बालकृष्ण यादव वहीं पर इस मामले को लेकर विमला देवी का आरोप है कि विपक्षी बाल कृष्ण और उसके साथ कुछ अन्य लोगों ने उनके साथ छेड़खानी की और लाठी-डंडे और असलहे लेकर जान से मारने का प्रयास किए मामले को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बालकृष्ण और अन्य लोगों ने बचाने आए ग्रामीणों के ऊपर भी हमला किया और उसमें लगभग दो-तीन ग्रामीण भी घायल हैं और विमला देवी इस मामले को लेकर डायल 112 को सूचित की मौके पर 112 नंबर पहुंची और सभी को थाने ले आई। जहां पर मेडिकल कराके कार्रवाई की जा रही है।

Videos similaires