बलिया जिला कारागार से एक कैदी हुआ फरार
#baliya jila jail se #kaidi hua farar
बलिया जिले के जिला कारागार से एक कैदी दीवार फांदकर फरार हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। जिले भर में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। इस बीच, सीनियर जेल सुपरिटेंडेंट/इंचार्ज डीआईजी गोरखपुर डॉ. धनीराम भी मौके पर पहुंच गये। इंचार्ज डीआईजी ने बताया कि एक बन्दी फरार हुआ है। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।