During the last 24 hours, light to moderate rain and snowfall occurred at many places in Jammu and Kashmir, Gilgit Baltistan, Muzaffarabad and Ladakh, Himachal Pradesh and Uttarakhand. Heavy rains and snowfall were also seen at some places in these parts.
जम्मू कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड तक भीषण बर्फबारी हो रही है.उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमांउ की उंची पहाड़ियों में ताजा बर्फबारी और निचले इलाकों में रक-रुक कर लगातार हो रही बारिश से पूरे प्रदेश में भीषण ठंड और ठिठुरन बढ़ गई. गढ़वाल और कुमांउ के उंचाई वाले इलाकों जैसे केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी और आस-पास के इलाकों में बर्फबारी होती रही, जिससे वहां बर्फ की मोटी चादर बिछ गई. देखें ये तस्वीरें किस तरह से ठंड से कांप रहे पहाड़.
#JammuandKashmir #Snowfall #KashmirNews #delhiweather #Weatherupdate