The length of hair may not be much but every girl wants her hair to be thick and silky. Some people have naturally silky hair, and some make hair silky and smooth with the help of a hair spa in a parlor. But it is not possible for every girl to go to the parlor. In such a situation, hair can be made silky with the help of steam at home. The way Steam works to give facial-skin glow. In the same way, hair gets shine from steam. So let's know what are the benefits of Steam.
बालों की लंबाई भले ही ज्यादा ना हो लेकिन हर लड़की चाहती है कि उसके बाल घने और सिल्की नजर आएं। कुछ लोगों के बाल तो प्राकृतिक रूप से सिल्की होते हैं तो कुछ पार्लर में हेयर स्पा की मदद से बालों को सिल्की और स्मूद करवा लेती हैं। लेकिन हर लड़की का पार्लर जाना मुमकिन नही होता। ऐसे में घर पर ही स्टीम की मदद से बालों को सिल्की बनाया जा सकता है। स्टीम जिस तरह से चेहरे की त्वचा ग्लो देने का काम करता है। उसी तरह से बालों को भी स्टीम से चमक मिलती है। तो चलिए जानें क्या है स्टीम के फायदे।
#HairCare