कानून का विरोध बहाना, योगी पर निशाना ? लव अगर 'जिहाद' तो कानून का विरोध क्यों? इस पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, मैं समाजवादी पार्टी को क्या कहूं? बलात्कारियों का समर्थक कहूं क्या? तर्क के आधार पर समाजवादी नेताओं को भी किसी पुलिस थाने में जाने पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए. इस कानून में किसी के साथ भी किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं है. कोई भी अगर पीड़िता है तो उसे न्याय मिलना चाहिए. पीड़िता किसी भी धर्म से हो, उसे न्याय मिलना चाहिए, इस कानून में यही है.#RetdOfficersBackLoveJehadLaw #DeshKiBahas