देश की सबसे बड़ी कार्रवाई, इंदौर में 70 करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी

2021-01-06 16

इंदौर पुलिस की ने ड्रग्स तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 70 किलो एमडी एमए ड्रग्स पकड़ी है। अंतराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 70 करोड़ रुपये है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिनमे टेंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल,उसका बेटा अक्षय निवासी इंदौर, भतीजा चिमन निवासी मंदसौर, वेदप्रकाश व्यास और उसका ड्राइवर मांगी वेंकटेश निवासी हैदराबाद है। इंदौर एडीजी योगेश देशमुख और आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि यह ड्रग्स हैदराबाद से वेदप्रकाश व्यास और उसका ड्राइवर लेकर आये थे, जिसकी इंदौर के सनावदिया गांव में डिलीवरी होना थी, पुलिस ने जाल बिछाकर वहीं से इन्हें दबोच कर माल जब्त कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी दिनेश डेढ़ साल से घर के पास टेंट हाउस की आड़ में ड्रग्स का ये कारोबार कर रहा था। आरोपियों से 13 लाख रुपए नकद, दो कार और 8 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस के अनुसार यह ड्रग आरोपी दक्षिण अफ्रीका भेजने वाले थे। अधिकारियों ने दावा किया किया ज़ब्त ड्रग देश मे पकड़ाई ड्रग की अब तक की सर्वाधिक मात्रा है।

Videos similaires