उज्जैन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख से अधिक की चाइना डोर जब्त

2021-01-05 8

उज्जैन पुलिस ने सोमवार रात में चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। सीएसपी डॉ. रविंद्र वर्मा के नेतृत्व में तीन टीमों ने तोपखाना के पीछे गोदाम और नई सड़क स्थित घर पर दबिश मारकर 5 लाख 31 हजार रुपए कीमत की चाइना डोर जब्त की। पुलिस ने पतंग सेंटर संचालक के खिलाफ धारा 188 के तहत 2 प्रकरण दर्ज किए हैं। कार्रवाई के बाद तो तोपखाना सहित अन्य क्षेत्रों में पतंग बेचने वालों के बीच हड़कंप मच गया। सोमवार रात को पुलिस की टीम टीम अचानक तोपखाना क्षेत्र में दबिश देने पहुंची। पुलिस ने तोपखाना स्थित बबलू पतंग सेंटर की दुकान के पीछे स्थित गोदाम में सर्चिंग की तो वहां पुलिस को चाइना डोर का खजाना मिल गया। दुकान संचालक ने अलग-अलग बॉक्सो में 662 चाइना डोर की चकरी छिपा रखी थी। इसके बाद पुलिस की टीम पतंग सेंटर के नई सड़क स्थित घर पहुंची। जहां पर तलाशी लेने के दौरान पुलिस को 495 चाइना डोर से भरी चकरिया मिली। गोदाम से जप्त की गई चाइना डोर की कीमत 3 लाख 31 हजार रुपए तथा घर से जप्त की गई। चाइना डोर की कीमत 2 लाख रुपए बताई जा रही है। 

Videos similaires