प्रेम प्रसंग के चलते युवक पर जानलेवा हमला

2021-01-05 11

उज्जैन की उन्हेल तहसील में लसूड़िया चुवड़ रोड पर रहने वाले राजपाल पिता अजय सोलंकी के साथ कल रात जमकर मारपीट की गई। युवक को डंडों और लाठियों से बुरी तरह पीटा गया। दरअसल यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। घायल युवक के परिजनों के अनुसार रतलाम के पीथमगगर निवासी युवती से राजपाल का लगभग दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पिछले साल दिवाली के बाद दोनों घर से भाग कर कहीं चले गए थे। परिजनों में रतलाम थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। कुछ दिनों बाद दोनों को कायथा थाने में पेश कर युवती को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद भी दोनों बात करना जारी रखा। सोमवार रात करीब 8 बजे युवती के परिजनों ने राजपाल के घर पहुंच कर उसके और उसकी माँ के साथ जमकर मारपीट की। घटना में राजपाल के हाथ और पैर में गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज उज्जैन के जिला अस्पताल में किया जा रहा है। फ़िलहाल उन्हेल पुलिस घटना की जाँच कर रही है।