लखीमपुर खीरी के जिला अस्पताल में आज कोरोना वैक्सीन के ड्राइ रन का सफलता पूर्वक प्री वैक्सीन लगाने का डेमो ट्रायल जिले के कुल 6 स्थानों पर किया गया। जिनमें से 3 केंद्र शहरी इलाके में स्थित थे जबकि तीन केंद्र ग्रामीण इलाकों के लिए चयनित किए गए। ड्राई रन के माध्यम से पूरे वैक्सीनेशन प्रक्रिया के दौरान लिए जाने वाले स्टेप का एक डेमो प्रदर्शित किया गया। इस ड्राइ रण के दौरान जिले के आला अधिकारियों ने भाग लिया। वैक्सीन लगाने से पहले किए गए इस ट्रायल में भाग लेने वाले वाले फ्रंटलाइन कर्मियों की माने तो इस प्रक्रिया के बाद लोगों में वैक्सीन के प्रति पनप रही भ्रांतियों में कमी आएगी और लोग इस भयानक महामारी से निपटने के लिए जागरूक होंगे। कुल मिलाकर आज के इस dry-run में जिले के 300 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लेते अभियान की तैयारियों की शुरुआत कर दी है। बाइट - डॉ बलबीर बाईट: महिला वालेंटियर