Bhabhiji ghar par hain में 'गौरी मेम' का किरदार निभाएंगी Neha Pandse, सौम्या टंडन को किया रिप्लेस

2021-01-05 16

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'भाभी जी घर पर हैं' ( Bhabhiji Ghar Par Hain ) वैसे अपने किरदारों और दमदार कॉमेडी डायलॉग्स से सुर्खियों में बना ही रहता है। लेकिन इन दिनों वह एक्ट्रेस सौम्या टंडन ( Saumya Tandon ) की वजह से खबरों में छाया हुआ है। दरअसल, कुछ समय पहले सौम्या ने शो को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से शो के मेकर्स अनीता भाभी के किरदार के लिए नया चेहरा तलाश रहे थे। पहले खबर आई थी कि इस किरदार के लिए कांट लगा गर्ल शेफाली जरीवाला ( Shefali Jariwala ) को कास्ट किया जाएगा। लेकिन लेटेस्ट खबरों के मुताबिक अनीता भाभी के लिए मशहूर एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ( Neha Pandse ) को फाइनल कर लिया गया है। बता दें नेहा पहले भी कई कॉमेडी शोज़ में नज़र आ चुकी हैं। उन्होंने तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।