Serum Institute’s of India Vs Bharat Biotech: देश में कोरोना से निपटने के लिए दो वैक्सीन कोविशील्ड (Covisheild) और कोवैक्सीन (Covaxin) को आपात इस्तेमाल (Emergency Use) की मंजूरी मिलते ही, इन दोनों को बनाने वाली कंपनियों सीरम इंडिया और भारत बायोटेक के बीच व्यावसायिक जंग (Corporate War) छिड़ गई है। सीरम इंडिया की सीईओ अदार पूनावाला (Adar Punawala) ने रविवार को इशारों-इशारों में को-वैक्सीन की तुलना पानी से कर दी तो सोमवार को उसका जवाब देते हुए भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के एमडी कृष्णा इल्ला (Krishna Ella) ने कोविशील्ड के ट्रायल की प्रक्रिया पर ही सवाल खड़े कर दिये...ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि देश की दोनों अग्रणी वैक्सीन निर्माताओं की इस जंग से आम जनता के मन में दोनों ही वैक्सीन को लेकर डर पैदा हो सकता है। देखिए ये खास रिपोर्ट
#Covaxin #Covishield #CoronaVaccine