सपा स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने दिया यह बयान
#Sapa asnatak Mlc #Sapa neta #Ashutosh sinha #bada bayan
सोनभद्र समाजवादी पार्टी से खण्ड स्नातक एमएलसी चुनाव जीतने के बाद आशुतोष सिन्हा के प्रथम आगमन पर जिले में जोरदार स्वागत किया गया वही ओबरा में भी एमएलसी का भव्य स्वागत किया गया। इस बार समाजवादी पार्टी ने एमएलसी की दोनो सीटों खण्ड स्नातक व खण्ड शिक्षा की सीट भाजपा से छीन कर अपनी झोली में डालने में कामयाब रही वाराणसी देश के प्रधानमंत्री की संसदीय सीट है। और पूर्वांचल में प्रधानमंत्री मोदी का विशेष निगाह रहता है इसके बावजूद 24 वर्षो से जो सीट भाजपा के खाते में थी उन सीटों पर सपा ने भाजपा का खेल बिगाड़ दिया है।