Ind vs Aus 3rd Test Match : सिडनी में भारतीय खिलाड़ियों को होटल में रहना होगा बंद, जानिए क्यों?

2021-01-05 178

भारतीय टीम (Indi Team) सोमवार को सिडनी (Sydney) के लिए रवाना हुई, जहां उसे सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा कि खिलाड़ियों से बायो सिक्योरिटी बबल (Bio Security Bubble) में ही रहने और होटल-ग्राउंड-होटल तक सीमित रहने को कहा गया है.
#IndvsAus2020 #BioSecurityBubble #NNSports

Videos similaires