Recently, big news is coming about Bollywood actress Janhvi Kapoor. Actually, the actress has recently bought a new house in Juhu. According to media reports, the value of this house is Rs 39 crore. Let me tell you, Janhvi Kapoor (daughter of actress Sridevi and producer Boney Kapoor) has done only two films and one short film so far. According to the reportthis new house of Jahnavi Kapoor is spread over three floors in Juhu's building. This deal of the house was done on 7 December.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) को लेकर हाल ही में बड़ी खबर सामने आ रही हैं. दरअसल, एक्ट्रेस ने हाल ही में जुहू में नया घर खरीदा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 39 करोड़ रुपये है. बता दें, एक्ट्रेस श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor Instagram) ने अभी तक केवल दो फिल्में और एक शॉर्ट फिल्म की हैं. रिपोर्ट के मुताबिक जाह्नवी कपूर का यह नया घर जुहू की बिल्डिंग में तीन फ्लोर तक फैला हुआ है. घर की यह डील 7 दिसंबर को हुई थी.
#Janhvikapoor #Newhouse #Juhu