बालू लदे ट्रैक्टर ने महिला को रौंदा, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

2021-01-05 6

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में नाती के साथ साइकिल में बैठकर जा रही एक वृद्ध महिला को बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि महिला का नाती भी घायल हो गया है।इस घटना को देखते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड जमा हो गई।घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

मामला मौदहा कोतवाली कस्बे के पांडव गेस्ट हाऊस के पास का है जहां पर कस्बे के फत्तेपुर मुहल्ला निवासिनी मैकी अपने नाती अंकित के साथ साइकिल में बैठकर खेतों की तरफ जा रही थी तभी दाता बहार शाह के निकट बड़े चौराहे की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गयी जिससे मैकी व उसका नाती अंकित सड़क पर जा गिरे इसी बीच बड़े चौराहा से तहसील की ओर जा रहे ट्रैक्टर ने महिला को कुचल दिया जिससे महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।इस घटना को देखते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड लग गई।घटना की खबर पाते ही आनन फानन मृतक महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया है इस घटना से मृतक महिला के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Videos similaires