Neha Kakkar का इन चीजों से बिगड़ गया था बुरी तरह चेहरा, अब ऐसे रखती है खुद का ख्याल । Boldsky

2021-01-05 12

What girls do nothing to look beautiful. Many types of products are used on the skin but during this time some mistakes made by them take away the beauty of their face. Repeated pimples appear on the face. Something similar happened with Bollywood singer Neha Kakkar. Neha said that her two mistakes spoiled her beauty. Due to which pimples were spread on his entire face.

लड़कियां सुंदर दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती। स्किन पर कई तरह के प्रोडक्टस का इस्तेमाल करती हैं लेकिन इस दौरान उनके द्वारा की गई कुछ गलतियां उनके चेहरे की खूबसूरती छीन लेती हैं। चेहरे पर बार-बार पिंपल्स निकलने लगते हैं। ऐसा ही कुछ बाॅलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ हुआ था। नेहा ने बताया कि उनकी दो गलतियों ने उनकी सुंदरता बिगाड़ दी थी। जिस वजह से उनके पूरे चेहरे पर पिंपल्स हो गए थे।

#NehaKakkar