ये कौन लोग हैं जो टॉवर तोड़कर आंदोलन को बिगाड़ रहे हैं, पंजाब सरकार क्‍या कर रही है : शाहनवाज हुसैन

2021-01-04 72

आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर बीजेपी प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, अगर कोई आंदोलन करे तो देश की संपत्ति या प्राइवेट संपत्ति को नुकसान न पहुंचाए. पंजाब सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोग टावर को उखाड़ने के लिए उस पर खड़े हैं. किसान भाइयों ने तो खुद ही वादा किया था कि हम शांतिपूर्वक आंदोलन कर रहे हैं. तो फिर ये कौन लोग हैं जो आपके आंदोलन को बिगाड़ रहे हैं. आज कल मासूम बच्चे जो ऑनलाइन क्लास कर रहे हैं, आपके टॉवर तोड़ने पर उन बच्चों का क्या कसूर था. आप लोगों की इस हरकत पर बच्चों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा. ये टावर तोड़ो अभियान तो आपके आंदोलन को शांतिपूर्ण नहीं रहने देंगे.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों  #DeshKiBahas

Videos similaires