आंदोलन के बहाने 'सिस्टम' क्यों हाईजैक? आंदोलन की आड़ में 'अर्थतंत्र' को नुकसान क्यों? विरोध के नाम पर हुड़दंग, पंजाब में करोड़ों फोन ठप्प, इन मुद्दों पर बीजेपी प्रवक्ता संजू वर्मा ने कहा, एक कहावत है- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, चोरी के बाद सीना जोरी. पंजाब में कांग्रेस नेताओं की हरकत ने वहां की सरकार पर सवालिया निशान लगा दिया है. रवनीत सिंह बिट्टू ने धमकी दी है कि पंजाब में किसी भी बीजेपी नेता को घर से बाहर नहीं निकलने देंगे.#मोबाइल_टावर_को_नुकसान_क्यों #DeshKiBahas