सीतापुर। भाजपा सरकार में सरकार के ही विधायक किसानों के हित के लिए धरने पर बैठने को मजबूर हैं। बता दें कि लहरपुर तहसील के अंतर्गत धान क्रय केंद्र लालपुर सेंटर पर प्रभारी संत कुमार के द्वारा ₹350 प्रति कुंतल की किसानों से वसूली एवं बाहरी लोगों के धान की तोल करने की जानकारी मिलने के बाद भाजपा विधायक सुरेश राही ने लालपुर सेंटर का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान प्रभारी संत कुमार कि संलिप्तता उजागर हुई जिस पर भाजपा विधायक वहीं पर बैठ गए कहां कि जब तक ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों पर मुकदमा नहीं लिख जाता मैं नहीं जाऊंगा यह बात जब सोशल मीडिया से लगाकर टीवी चैनल तक पहुंची तो प्रशासन हरकत में आने के उपरांत लालपुर मंडी पहुंचा । भाजपा विधायक ने उप जिलाधिकारी राम दरस राम पर भी मंडी समितियों के प्रभारियों से मिलकर भ्रष्टाचार की जड़ों को मजबूत करने का भी आरोप लगाया।