10 सालों से फरार आरोपी गिरफ्तार

2021-01-04 5

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मैगलगंज थाने की चौकी फत्तेपुर के प्रभारी प्रेमचंद सिंह मय हमराह का. संदीप कुमार, का. रोहित कुमार व का. विजय कुमार द्वारा गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुबह 7 बजे जगदीशपुर चौराहा से 1100 ग्राम डोडा चूर्ण के साथ आरोपी चेतराम उर्फ चीता उर्फ कालिया उर्फ भंटे पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम पिपरा खुर्द थाना नीमगांव जिला खीरी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर पता चला है कि अभियुक्त चेतराम उपरोक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है। थाना नीमगांव का प्रचलित एचएस है। अभियुक्त चेतराम उपरोक्त थाना फरधान के एक मुकदमे में गिरफ्तार होकर जेल गया था। जमानत से छूटने के उपरांत अपने घर से फरार हो गया था। करीब 10 वर्ष से भेष बदल बदल कर अलग अलग स्थानों पर रह रहा था। चेतराम उपरोक्त न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Videos similaires