परचून की दुकान से हजारों की नगदी और मोबाइल चोरी

2021-01-04 2

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव  मतनावली निवासी एक व्यक्ति ने थाने पर शिकायत दर्ज कराते हुए परचून की दुकान से 40 हजार रूपये की नगदी सहित मोबाइल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है पुलिस ने तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सोमवार को थाना क्षेत्र के गांव मतनावली निवासी इंद्रपाल ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसने गांव में परचून की दुकान खोल रखी है। रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में घुसकर रखी 40 हजार रुपए की नकदी व मोबाइल चोरी कर लिया। पीड़ित ने सोमवार को थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires