लखीमपुर खीरी:-अमर शहीद राजनरायन मिश्र स्मारक स्थल पर एक कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष मितौली ने शहीद के जीवन पर चर्चा की। कस्बे के साधन सहकारी समिति के प्रागंण में अमर शहीद राजनरायन मिश्र स्मारक स्थल पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए थानाध्यक्ष मितौली अनिल कुमार सैनी ने अमर शहीद राजनरायन मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। एसओ ने शहीद के जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि गांव के युवा उनकी शहादत से सीख लें। गांव के विकास के लिए युवा आगे आएं। एसओ ने कहा कि अमर शहीद राज नारायण मिश्र ने भी भीखमपुर के युवाओं के लिए एक सपना देखा होगा। यह सपना साकार करना इस गांव के युवाओं की जिम्मेदारी है और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी अमर शहीद राज नारायण मिश्र की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने का मौका मिला। उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों के लिए इसके लिए साधुवाद भी दिया।