इस किसान की घोषणा सुन प्रशासन में मचा हड़कंप

2021-01-04 25

इस किसान की घोषणा सुन प्रशासन में मचा हड़कंप
#Kishan ne kiya ghosna #Prasasan me macha hadkamp
ललितपुर किसान बिल को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार के विरुद्ध वैसे भी सूबे के किसान आक्रोशित हैं इसी बीच एक और किसान के बैंक की कार्यप्रणाली के खिलाफ घोटाले बाजी का आरोप लगाते हुए परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी ने सूबे में खलबली पैदा कर दी है। क्योंकि उसकी सुनबाई कहीं नहीं हो रही है। किसान का आरोप है कि उसने किसान क्रेडिट कार्ड का पूरा पैसा जमा करने के बाद भी उसे बैंक का कर्जदार बताया जा रहा है और इसी कारण वह काफी दुखी। किसान क्रेडिट कार्ड घोटाले का ताजा मामला सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बांसी से जुड़ा हुआ है। किसानों के साथ बैंक घोटाले का यह कोई पहला मामला नहीं है इसके पहले भी बासी में संचालित अन्य बैंकों में भी ऐसे मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में एक किसान ने परेशान होकर डी एम ए दिनेश कुमार को एक पत्र देकर 26 जनवरी पर अपने परिवार सहित आत्महत्या करने की धमकी दी है।

Videos similaires