सात दिवसीय स्वामी विवेकानंद पद यात्रा को निकाला गया।
*ब्युरो देवरिया*
*भोला यादव (विकास)*
तरकुलवा क्षेत्र के अंतर्गत झारखण्डी बाबा इण्टरमिडिएट कालेज जमुनी मे एकल विद्यालय में स्वामी विवेकानंद के सात दिवसीय पद यात्रा को निकाला गया इस एकल विद्यालय के लगभग तीस ग्राम सभाए जिसमें नारायनपुर, तरकुलवा जमुनी,भिसवा,गढरामपुर, महुआपाटन आदि की आचार्या ने यात्रा को सफलता पूर्वक निकाल कर एक मिशाल पेश किया गया।
अंचल गतिविधि अवधेश राजभर ने बताया कि गरीब और असहाय के तीन बर्ष से छः बर्ष के बच्चों को पढ़ाया जाता है।
इस अवसर पर मौजूद तरकुलवा संघ प्रमुख ओमप्रकाश सिंह, सच प्रमुख पथरदेवा राजकुमार राव
समीति अध्यक्ष सुरेंद्र यादव
रीमा देवी, गुड्डी देवी,मनभावती देवी,सुनीता देवी,रमान्ती देवी,गगन यादव आदि लोग मौजूद रहे।