मालदीव के बीच पर 'रेड बिकनी' में दिखीं खूबसूरत कियारा आडवाणी, 'बोहो लुक' के लिए खर्च किए 36K

2021-01-04 249

Kiara Advani looks very glamrous with accessories worth Rs 36k in Maldives: बॉलीवुड की 'हॉट गर्ल' कियारा आडवाणी की फोटो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। Viral Pic में वो 'रेड हॉट बिकिनी' में नजर आ रही हैं। कहा जा रहा है कियारा ने अपने इस हॉट लुक के लिए 36 हजार रुपए खर्च किए हैं। मालूम हो कि कियारा मालदीव में नए साल का जश्न मनाने पहुंची थीं, जहां उन्होंने 'बोहो बीच' पर अपनी हॉट तस्वीरें शेयर की हैं। कियारा को इस तस्वीर को अभी तक 10 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। इससे पहले कियारा ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी अपना एक बूमरैंग वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह साइकलिंग करती नजर आ रही हैं, उसमें भी वो काफी हॉट दिख रही हैं।

Videos similaires