A six-foot python managed to sneak into a house in Mumbai's Dharavi area recently, creating panic. Hair-raising footage shared by Mumbai Police shows a constable working to remove the snake from where it had coiled itself around wooden beams on the ceiling.
एक तरफ जहां पूरी मुंबई नए साल के जश्न में डूबी हुई थी तो दूसरी तरफ मुंबई के धारावी इलाके में नए साल के जश्न के रंग में भंग पड़ गया। धारावी के एक घर में अचानक रात में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे ये घटना पूरे इलाके में फैलती चली गई और अजगर को देखने के लिए लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। मुंबई पुलिस ने इस वीडियो को शेयर किया, इस शॉकिंग वीडियो में एक कांस्टेबल को सांप को हटाने के लिए काम करते हुए दिखाया गया है।
#Mumbai #Dharavi #ViralVideo