अवैध शराब तस्कर, अवैध शस्त्र एवं मारपीट करने वाले गुंडे सुनील गुप्ता उर्फ छन्ना का अवैध घर ध्वस्त

2021-01-04 1

चिमनगंज थाने का लिस्टेड एवं शराब तस्करी, गुंडागर्दी में लिप्त गुंडे सुनील गुप्ता उर्फ छन्ना का तिरुपति एवेन्यू पंचकोशी मार्ग स्थित अवैध मकान जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा आज तोड़ दिया गया। छन्ना पर चिमनगंज थाने में शराब तस्करी, अवैध शस्त्र रखने, गुंडागर्दी- मारपीट करने, बलवा करने के कई मुकदमे कायम किये गये हैं। उक्त गुंडे की दादागिरी पर प्रहार करते हुए आज उसके अवैध मकान को नेस्तनाबूत कर दिया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  के निर्देश प्रारंभ की गई माफिया एवं गुंडों के खिलाफ कार्यवाही  जिले  में  जारी  है।

Videos similaires