कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों का आंदोलन आज 39वें दिन में प्रवेश कर गया है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के साथ दो दिन से हो रही बारिश के बावजूद भी किसान डटे हुए हैं. हजारों की संख्या में किसान दिल्ली की अलग अलग सीमाओं में डेरा डाले हुए हैं. किसान लगातार कानूनों को रद्द किए जाने की मांग कर रहे हैं.