उज्जैन। घट्टिया तहसील परिसर में लगा गंदगी का अम्बार है। जगह-जगह शराबियों ने मयखाना बना रखा है। जिसपर जवाबदारो का नहीं है। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। एक और स्वच्छता अभियान को लेकर स्वच्छता अभियान को लेकर शासन व प्रशासन करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा रहे है ,बावजूद इसके शासकीय कार्यालयो के इर्द-गिर्द पड़ी गन्दगी, शासन प्रशासन का मुंह चढ़ाते हुए स्वच्छता अभियान पर लगा रही है प्रश्न चिन्ह? उल्लेखनीय है कि घट्टिया मुख्यालय के तहसील परिसर कार्यालय प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन लगा रहता है किंतु सफाई की ओर ग्राम पंचायत के उदासीनता बरतते हुए शासन को पलीता लगाने में जुटी है जबकि हर पंचायत में कचरा उठाने के लिए वाहनों का इंतजाम शासन द्वारा किया गया है ।