बेटी आराध्या के साथ Abhishek-Aishwarya Rai Bachchan पहुंचे हैदराबाद, कई महीनों बाद शहर से निकले बाहर
2021-01-03 3,140
एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन पति और एक्टर अभिषेक बच्चन संग हैदराबाद में स्पॉट हुई है। इस दौरान उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ नज़र आई। फैंस का कहना है कि मणिरत्नम की तमिल फिल्म पोन्नियिन सेलवन की शूटिंग के लिए वहां गई हैं।