कोरोना के चलते नहीं मनाया गया उर्स का मेला

2021-01-03 4

कोरोना के चलते नहीं मनाया गया उर्स का मेला
#Corona ki wajah se #Nahi manaya gya #Ursh ka mela
कानपुर देहात-यूपी के जनपद कानपुर के बिल्हौर मकनपुर में प्रत्येक वर्ष होने वाले उर्स जलसा को कोविड के चलते नहीं मनाया गया। जिसके चलते कानपुर देहात के अकबरपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव स्थित हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत शामान शाह की मजार पर मकनपुर तहसील स्थित जिन्दा शाह मदार मदरुल आलमीन दरगाह पर होने वाले उर्स को संकेतित रूप से मनाया गया। दरअसल कोरोना के चलते जिन्दा शाह मदार मदरुल आलमीन की कमेटी ने इस बार होने वाले उर्स को न मनाने का ऐलान किया।

Videos similaires