Union Health Minister Dr Harsh Vardhan on Saturday said that free coronavirus vaccines will be provided to 3 crore frontline workers in the first base of the mega vaccination drive in India. "In first phase of COVID-19 Vaccination, free vaccine shall be provided across the nation to most prioritised beneficiaries that include 1 crore healthcare and 2 crore frontline workers," Vardhan wrote on Twitter.
भारत में DCGI द्वारा दो वैक्सीन के आपातकालीन मंजूरी दिए जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल जो उठ खड़ा हुआ है वो है कि ये वैक्सीन आमलोगों के लिए कबतक उपलब्ध हो पाएगा. ये आम लोगों को कब और कैसे दिया जाएगा. तो आइये इसको समझते हैं कि कैसे और कबतक ये आमलोगों के लिए उपलब्ध हो पाएगा. तो बता दें कि सरकार की घोषणा के मुताबिक कोरोना वैक्सीन सबसे पहले देश के मेडिकल और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दिए जाएंगे. जिसमें मेडिकल स्टाफ, पुलिस और अन्य सुरक्षाबल के जवान आते हैं.
#CoronaVaccine #India #OneindiaHindi