श्मशान का लेंटर गिरने से दर्जन भर लोग मलबे में दबें

2021-01-03 25

जनपद के मुरादनगर के श्मशान घाट परिसर में रविवार दोपहर गैलरी की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार हादसे में दर्जनों लोग मलबे में दब गए। वहीं सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस फोर्स व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि मलबे से कई लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, जिनमें से कई की मौत हो गई है। हालांकि अभी इस बाबत कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्मशान घाट में पिलरों पर लेंटर पड़ा हुआ था। वहीं सुबह से हो रही बारिश के कारण अचानक गैलरी का लेंटर भरभराकर गिर गया। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे, जो अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे। वह लोग लेंटर के मलबे के नीचे दब गए। पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ टीम ने बचाव अभियान चलाया हुआ है। वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण बचाव अभियान में भी दिक्कत आ रही है। बताया जा रहा है कि राहत बचाव टीम द्वारा अब तक 15 लोगों को मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है। जिनमें से कई लोगों के मरने की भी सूचना है।

सीएम योगी ने लिया मामले में संज्ञान
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लिया है। इस बाबत सीएम योगी द्वारा ट्वीट किया गया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। घटना से प्रभावित व्यक्तियों को हर संभव मदद पहुंचाई जाए, साथ ही हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार भी सुनिश्चित किया जाए।

Videos similaires