शातिर निगरानी बदमाश बॉबी उर्फ आरफीन के अवैध निर्माण तोड़ने की कारवाई जारी

2021-01-02 9

भोपाल: थाना हनुमान क्षेत्र में बॉबी उर्फ अहमद उर्फ आरफीन शातिर नकबजन जो ऑर्गनाइज तरीके से देश के अन्य शातिर नकबजनो से संपर्क कर भोपाल एवं अन्य राज्यो में बारदात को अंजाम देता है, आज उसके अनाधिकृत मकान को तोड़ने की कार्यवाही प्रारंभ की जा चुकी है। शातिर बदमाश निगरानी जिलाबदर है, लगभग 3 दर्जन अपराध पंजीबद्ध अभी अड़ी बाजी के दो मामलों उद्घोषित इनाम में फरार है।

Videos similaires