उज्जैन। एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने उज्जैन का कार्यभार संभालते ही जिले का आपराधिक ग्राफ 95% गिरा दिया है नए वर्ष में भी इसी तरह की गुंडा बदमाश विरोधी कार्रवाहियां जारी रहेंगी। साथ ही महज 2 माह में पुलिस कप्तान सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने 7 हजार 8 सौ अपराधों का निराकरण किया है आपराधिक मामलो में जिनकी चार्जशीट न्यायालय में कोरोना महामारी के चलते प्रस्तुत नहीं हो सकी थी उन्हें भी जिला सत्र न्यायाधीश से बातचीत कर समन्वय बिठाकर लगभग 8 हजार मामले न्यायालय में प्रस्तुत कर दिए है। पिछले वर्ष 15,312 अपराध दर्ज थे जिनमें से पुलिस कप्तान शुक्ल के पदभार ग्रहण करने के उपरांत 4 हजार मामले दर्ज हुए थे वर्तमान में आज दिनांक तक कुल 683 अपराध ही पेंडिंग है जो उज्जैन के इतिहास में पहली बार हुआ है हमारे संवाददाता से आज विस्तृत चर्चा में पुलिस कप्तान उक्त जानकारी दी गयी।