ब्रिगेडियर उस्मान चाहते तो पाकिस्‍तान आर्मी के चीफ बन जाते पर उन्‍होंने भारत की सेवा की : जीडी बख्‍शी

2021-01-02 2

जामिया में ब्रिगेडियर उस्मान के अपमान पर सेक्युलर खेमा क्यों खामोश? क्यों नहीं याद रहा देशभक्ति का पाठ? जामिया यूनिवर्सिटी के रवैये पर सवाल कैसे? इन सवालों पर रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, मैं ब्रिगेडियर उस्मान को सलाम करता हूं. अगर वे चाहते तो पाकिस्तान आर्मी के चीफ बन जाते, लेकिन उन्होंने भारत की सेवा करना पसंद किया. हम सब एक हैं, हम हिंदुस्तान की कसम खाकर हिंदुस्तान के लिए लड़ते हैं. ब्रिगेडियर उस्मान सिर्फ फौज के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए शहीद हुए थे.#JamiaBrigUsmanControversy #DeshKiBahas

Videos similaires