On the occasion of New Year 2021, there was an atmosphere of joy in the world as well as in the country. As the clock played twelve, the sky of different cities of the country took a shower. Buildings began to glow with colorful lights and people started greeting each other. Army soldiers also did not lag behind in celebrating the new year. ITBP jawans celebrated new year with COVID-19 patients.
नया साल 2021 के मौके पर दुनिया भर के साथ-साथ देश में भी हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला. जैसे ही घड़ी ने बारह बजाए देश के विभिन्न शहरों का आसमान आतिशबाजियों से नहा उठा. इमारतें रंगीन रोशनी से जगमगाने लगी और लोग एक दूसरे को बधाई देने लगे. इस मौके पर जगह-जगह पार्टी की गई और डीजे पर जमकर डांस किया गया. नए साल का जश्न मनाने में सेना के जवान भी पीछे नहीं रहे. ITBP के जवानों ने COVID-19 मरीजों के साथ मनाया नया साल.
#COVID19 #ITBP #IndoTibetanBorder #NewYear2021