अधिवक्ता हत्याकाण्ड का इनामी आरोपी 14 साल बाद गिरफ्तार
2021-01-01
1
जोधपुर.
डांगियावास थाना पुलिस व जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई कर बहुचर्चित एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा हत्याकाण्ड के इनामी बदमाश को चौदह साल बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किया। उसे उत्तर प्रदेश में आेरैया से पकडक़र लाया गया।