शामली के थाना कोतवाली में लूट की बड़ी वारदात करने आये गैंग के सरगना सहित 02 बदमाशो से पुलिस की मुठभेड़ हुई। जहां पुलिस ने 15 हजार रूपये के इनामी सरगना सहित 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार किए। कब्जे से काफी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस अधीक्षक शामली सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए जा रहे चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली शामली पुलिस की चैकिंग के दौरान सूचना पर कैराना रोड पशु पैठ पर लूट की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकठ्ठे हुए गैंग के बदमाशों से हुई मुठभेड में गैंग के सरगना 15हजार रूपये का इनामी विनोद गडरिया को साथी सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 16 जिन्दा कारतूस व 04 खोखा 315 बोर व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।