2021 में 'आतंकिस्तान' पर और तेज होगा प्रहार? आतंक पर वार..तो पाकिस्तान ने बदली 'आतंकी चाल', पाकिस्तानी आतंक के निशाने पर कैसे आए हिंदू? इन सवालों पर रिटायर मेजर जनरल जीडी बख्शी ने कहा, लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं. उरी के बाद भारत ने पाकिस्तान को चेतावनी दी थी, लेकिन ये नहीं सुधरे. तो फिर हमलोगों ने बालाकोट में घुसकर मारा. पाकिस्तान हर किसी के तलवे चाटने को तैयार है. पाकिस्तान के चार टुकड़े होने चाहिए. पाकिस्तान से नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका भी परेशान हैं. अगर पाकिस्तान ऐसा ही करता रहेगा तो एक दिन दुनिया मिलकर उसे मजा चखा देगी. #PakistanTurnsAtankistan