7 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला

2021-01-01 20

7 शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह है मामला
#7shatir #lootero ko #police ne kiya #Giraftar
यूपी के हमीरपुर जिले में आज पुलिस ने आज एक बड़ा खुलासा करते हुए 7 शातिर लूटेरो को गिरफ्तार किया है ,यह लूटेरे सड़को पर अपनी गाड़ियों से अवैध असलहों की दम से आम लोगो से लूट पाट कर फरार हो जाते थे फिलहाल पुलिस ने 7 लूटेरो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! मामला हमीरपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ अक्टूबर 2020 को एक डीसीएम गाड़ी चालक और गल्ला मुनीम से 3 लाख 25 हजार रुपयों की लूट उस समय हो गयी जब वो राठ गल्ला मंडी में अपना अनाज बेचकर आ रहे थे तभी स्कार्पियो सवार 4 लूटेरो ने जलालपुर थाना क्षेत्र के मसीदन गांव के पास अवैध असलहों की दम पर डीसीएम चालक और गल्ला मुनीम से लूट की इस वारदात को अंजाम दे डाला ,कई महीनों की मशक्कत के बात क्राइम ब्रांच और जलालपुर थाना पुलिस ने इन लुटेरे के गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई ,फिलहाल इस लूट की वारदात में गल्ला मंडी के दो पल्लेदारों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने लूटेरो के लिए मुखबरी की थी !

Videos similaires