हिंदुस्तान के उभरते हुए बॉडीबिल्डर है कानपुर के सुमित गुप्ता

2021-01-01 1

देश वतन
DVlivenews

हिंदुस्तान के उभरते हुए बॉडीबिल्डर है कानपुर के सुमित गुप्ता



हेलो फ्रेंड्स मैंdvlivenews से आरती वर्मा हर साल की तरह इस साल के शुरुआत में भी मैं आपको रूबरू कराने जा रही हूं कि खास शख्सियत से जिनका नाम है सुमित गुप्ता जोगी कानपुर के रहने वाले हैं और बॉडी bodybuilder के क्षेत्र में बहुत आगे निकल चुके हैं सुमित गुप्ता का जन्म कानपुर में सन 1993 को हुआ कानपुर का स्वरूप नगर में सुमित गुप्ता एक फिटनेस ट्रेनर का भी काम कर चुके हैं सुमित गुप्ता ने मिस्टर दिल्ली पावर फैक्टर व कई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है वर्ल्ड टॉप फाइव टॉप 10 भी रह चुके हैं har salसुमित गुप्ता इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं दोस्तों सुमित गुप्ता ने bodybuilder को ही अपना कैरियर बना रखा है और इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन करने की तैयारी में जुटे हुए हैं

Videos similaires