भाजपा नेत्री प्रीति बिरला के वाहन पर चली गोली, अज्ञात हमलावर गोली मारकर हुए फरार

2020-12-31 14

नीमच की भाजपा नेत्री प्रीति बिरला जब नीमच से नयागांव की ओर जा रही थी तो शाम को करीब 7:30 बजे मोटर सायकल पर सवार दो नकाबपोश अज्ञात हमलावरों ने सकराना घाटी के यहाँ कार रोकी। प्रीती बिरला के साथ कार में सवार उनके साथी रितेश जी ने कार रोकी। इस दौरान अज्ञात हमलावरों के हाथ में हथियार देखकर उन्होंने तुरंत अपनी कार को स्पीड दी तब तक हमलावरों ने गाड़ी पर फायर कर दिया। जिसमें मारुति बलेनो कार क्रमांक MP 04 CV 2378 का पीछे का कांच क्षतिग्रस्त हो गया। प्रीति बिरला ने घटना के तुरन्त बाद नयागांव पुलिस और नीमच केंट पुलिस को अवगत कराया। मौके पर कैंट थाना प्रभारी अजय सारवान नयागांव चौकी प्रभारी परमानंद गिरवार पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक प्रीति बिरला कैंट थाने पर पुलिस टीम के साथ पहुँची। नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ला भी केंट थाने पर पहुंचे।

Videos similaires